शिमला ढली एचआरटीसी वर्कशाप में लगी आग 1 बस जली

शिमला।
जिले में आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं आए दिन आगजनी से लाखों का नुकसान हो रहा है शिमला शहर में 2 दिन से जहां जंगलों में आग लगी हुई थी वही मंगलवार रात ढली एचआरटीसी ट्रांसपोर्ट में आग लग गई जिसके कारण एक बस जल गई वही गोदाम में भी आग लग गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 9:30 बजे शाम एचआरटीसी वर्कशॉप ढली में खड़ी एक एचआर- टीसी की बस को आग लग गई।आग की सूचना मिलने पर माल रोड शिमला तथा छोटा शिमला से एक-एक फायर टेंडर मौके के लिए चले गए हैं जो मौके पर पहुंचकर आग बुझा रहे हैं। आग से बस पूरी तरह जल चुकी है। वर्कशॉप के अंदर टायर का गोदाम है। टायर के गोदाम में भी आग लग चुकी है।फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा पुलिस के कर्मचारी आग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नही लगा है बस जलने उसकिं बैटरी फटने से जोरदार धमाका हुआ जिससे अफरातफरी मच गई। लोग वहां इक्कठे हो कर आग बुझाने लगे
जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुस्टि की है

About Author