शिमला। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया आर्ट फेस्टिवल 3 दिन तक चलेगा । शिमला आर्ट फेस्टिवल में 22 राज्यों के कलाकार सहित ढाई सौ कलाकार भाग ले रहे हैं जिसमें स्कूली छात्र भी शामिल है शिमला आर्ट फेस्टिवल राज्य संग्रहालय द्वारा कराया जा रहा है इसमें स्कूल कालेजों के के कलाकारों सहित विश्वविद्यालय के कलाकार भी भाग ले रहे हैं और फेस्टिवल में 4 साल से लेकर 100 साल तक का कोई भी इच्छुक कलाकार अपनी पेंटिंग बना सकता है यही नहीं पर्यटक भी इसमें भाग लेकर अपनी कला का जौहर दिखा सकते हैं 3 दिन तक चलने वाले आर्ट फेस्टिवल में देशभर के जाने-माने कलाकार हिस्सा ले रहे हैं इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष हरीश चौहान ने बताया कि आर्ट फेस्टिवल राज्य संग्रहालय द्वारा शुरू किया गया है 3 दिन तक इसका आयोजन किया जाएगा 22 से 24 अप्रैल तक शाम 6:00 बजे तक रहेगा उनका कहना था कि इस फेस्टिवल में देशभर के 22 राज्यों के जाने-माने कलाकार अपनी पेंटिंग बना रहे हैं वही स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय के कलाकार भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं उनका कहना था कि ढाई सौ प्रतिभागी प्रतिदिन इसमें अपनी कला का जौहर दिखाएंगे प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों के 80 कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार 4 साल से 100 साल तक का यहां आकर पेंटिंग बना सकता है उनका कहना था कि इसका उद्देश्य लोगों को प्लेटफार्म देना है जिससे हुए अपनी पेंटिंग बना सके और अपना हुनर जाहिर कर सकें
शिमला में लगा आर्ट फेस्टिवल 22 राज्य के जाने माने कलाकार सहित 250 प्रतिभागी ले रहे भाग

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार