सीजन से पहले शिमला में शुरू किए जाएं प्री-पेड बूथ, उपायुक्त से मिलें टैक्सी ऑपरटेर

 

शिमला :  शहर में टैक्सी ऑपरेटरों ने जल्द से जल्द प्री पेड बूथ स्थापित कर उन्हें शुरू करने की मांग की है। इस संबध में कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल का प्रतिनिधिमंडल कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य नेगी से मिला और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंनें उपायुक्त से मांग उठाई कि शिमला में प्रीपेड टैक्सी बूथ की योजना को जल्द से जल्द पूरा कर प्री पेड सुविधा को शुरू किया जाए और सरकारी विभागों में ठेकेदारों के द्वारा टेंडर बंद किए जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिलावार एक मालिक एक टैंडर की प्रक्रिया के तहत टैंडर आबंटित किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से रखा, ताकि प्रत्येक जिला के बेरोजगार टैक्सी ऑपरेटर को रोजगार मिल सके और सरकारी विभाग में ठेकेदारी प्रथा बंद हो सके। इस मौके पर ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल के कानूनी सलाहकार नरेश ठाकुर, सचिव संदीप कंवर, सह सचिव मदन लाल, मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल, मीडिया प्रभारी देवी चंद व सुनील ठाकुर, वेद प्रकाश, ज्ञान चंद, बलवंत सिंह सहित अन्य टैक्सी ऑपरेटर मौजूद रहे।

4 सालों से चल रही योजना लेकिन नहीं शुरू हो पाए बूथ
सरकार द्वारा टैक्सी ऑपेरटरों को सुविधा देने के लिए 4 सालों से शहरों में प्री पेड बूथ स्थापित करने की योजना चलाई जा रही है। लेकिन अभी तक यह बूथ स्थापित नहीं हो पाए है। इन बूथों के स्थापित होने से जहां टैक्सी के नाम पर लूट करने वालों का धंधा समाप्त होगा। वहीं चालक को भी सुरक्षा मिलेगी। प्री-पेड बूथ स्थापित होने के बाद शहर के सभी प्री पेड बूथों में टैक्सियों के शिमला से विभिन्न जगहों को जाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित रेट प्रदर्शित किए जाएंगे। जिससे कोई भी किराए के नाम पर लूट नहीं कर पाएगा। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।

About Author