September 27, 2023

आमआदमी पार्टी ने संजौली के चलोंठी में चलाया सदस्यता अभियान,

Featured Video Play Icon

शिमला प्रदेश में जैसे जैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही है राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गई है और वह आए दिन प्रचार वाहन मेंबरशिप बनाने में लगे हुए हैं इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा संजौली चलोंठी में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर आम आदमी पार्टी का प्रचार किया वहां नए मेंबर भी बनाए इस संबंध में आम आदमी पार्टी की संगठन मंत्री मेरा कुकरेजा ने बताया कि आम आदमी पार्टी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा आसानी से उपलब्ध करवाएगी उनका कहना था कि आज शिमला शहर पानी की समस्या से जूझ रहा है शिमला में तीन-चार दिन बाद लोगों को पीने का पानी मिल रहा है वर्तमान की भाजपा की डबल इंजन सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए कोई कार्य नहीं किया है उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी मुख्य मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल करेगी । वहीं पार्टी के कार्यकर्ता आरपी पकर्क ने बताया कि जनता भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से तंग आ चुकी है और अब तीसरा विकल्प की तलाश में है ऐसे में आम आदमी पार्टी लोगों को बेहतर विकल्प के रूप में मिल रहे हैं क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सफलता के बाद लोग हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं

About Author