,
शिमला:हिमाचल में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट भी दस्तक दे चुका है। कांगड़ा के पालमपुर की 20 वर्षीय लड़की में डेल्टा प्लस वैरियंट पाया गया है। हालांकि ये लड़की अब रिकवर कर चुकी है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि ये हिमाचल में डेल्टा प्लस का पहला मामला है। जिसको लेकर सरकार सतर्क है।
हिमाचल में मंडी लोकसभा सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा के उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 4 से 6 जुलाई तक हिमाचल आ रहे है। 4 जुलाई को नड्डा बिलासपुर आएंगे। 5 जुलाई को मनाली से रोहतांग होते हुए सिसु व कुल्लू में उनके जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान नड्डा उपचुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी लेंगे।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा