शिमला।प्रदेश में सड़क हादसे थम नहीं रहे है आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगो की जान जा रही है । ताजा मामले में
हिमाचल में किन्नौर के निचार खंड के चौरा घरशु मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बोलेरो कैंपर आज दोपहर करीब एक बजे चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रही थी। जब वह छोटा कंबा पहुंची तो गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव घरशु की मौत हो गई है। जबकि हादसे में अभिषेक निवासी गांव नाथपा जिला किन्नौर और रमेश निवासी कुल्लू गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगो ने दी
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें शिमला के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार