शिमला।शिमला के माल रोड में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवक का तेजधार हथियार से ह्त्या करके फरार हुआ आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. SHO सदर धर्मसेन नेगी ने इसकी पुष्टि की है. आरोपी को हरियाणा सिरसा से पकड़ा गया है. शिमला पुलिस की टीम ने हत्या के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ कर शिमला लाया जा रहा है। बताया जा रहा है आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सिरसा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था

More Stories
बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर मोदी सरकार कर रही है समावेशी भारत का निर्माण : डॉ. सिकंदर कुमार
ट्रांसफॉर्मर तोड़कर कॉपर कोर चोरी, पंप हाउस से वायर और उपकरण भी उखाड़ ले गए चोर
हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले