शिमला। बारिश का कहर अभी थम नही रहा है। आए दिन भारी बारिश से जगह, जगह भू स्खलन हो रहे है ।जिससे काफी नुकसान हो रहा है।ताजा मामले में ठियोग में बीते बुधवार को प्राला मंडी के समीप भू स्खलन हुआ था। लेकिन आज जब मलवा हटा रहे थे तो उसमें 2 शव मिले । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
ठियोग विधान सभा क्षेत्र के सेब मंडी प्राला मंडी के नजदीक बुधवार शाम को स्लाइड आया था जिस में दो ट्राला चालक दब गए थे।। गुरुवार शाम को जब सड़क से नीचे मालवा साफ कर रहे थे तब पर दोनो का शव मिल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेज दिया गया है । मृतकों की पहचान
1. दिलशाद पुत्र इशरत अली गांव और पोस्ट ऑफिस डाबारासी तहसील हसनपुर जिला अमरोहा यूपी उम्र 24 साल
2. नजरु हुसैन पुत्र मजरू हुसैन गांव मिर्जा पूर ककरोहा पीओ देहपा तहसील और जिला सम्बल यूपी उम्र 44 साल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत