November 22, 2024

आइजीएमसी में कल से बैठेगा एमबीबीएस का नया बैच रैंगिंग पर रहेगी विशेष नजर

Featured Video Play Icon
शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आइजीएमसी  में कल से एमबीबीएस का  नया बैच बैठेगा। इस दौरान प्रशासन की ओर से मेडिकल के छात्रों को रैगिंग के रूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि अगर किसी भी सीनियर स्टूडेंट ने जूनियर छात्र की रैगिंग ली तो तुरंत क्लास से सस्पेंड कर दिया जाएगा।
कॉलेज में इस दौरान एंटी रैगिंग कमेटी भी सक्रिय कर दी गई है। कमेटी ने सीनियर छात्र-छात्राओं को जूनियर से किसी भी तरह के सवाल-जवाब न करने की सलाह दी है। IGMC की प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर मंगलवार को छात्र छात्राओं को संबोधित भी करेगी।
  आइजीएमसी के डिप्टी एमएस  डॉ. प्रवीण एस भाटिया का कहना है कि कल से एमबीबीएस का नया बैच बैठेगा ।
इस बार हमने नए बैच के छात्रों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारियां कर दी है। हॉस्टलाें में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसके अलावा वॉडर्न भी छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

About Author

You may have missed