शिमला।आज गुरु नानक देव जी के गुरपर्व पर नोफल संस्था ने आज गुरु नानक का घर आईजीएमसी शिमला में हवन यज्ञ करवा कर कैंसर अस्पताल आईजीएमसी शिमला में रोज़ाना दूध की सेवा शुरू की है । इसके साथ विकलांग और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा राशन वितरीत किया । एक महिला जिनका बेटा काफी समय से नशा मुक्ति केंद्र में है महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं जिसके चलते फीस देने में असमर्थ है ,संस्था द्वारा आज उनकी चैक के माध्यम से सहायता की गई । गुरुपर्व के उपल्क्ष पर आज के कार्यक्रम की मुख्याथिति HAS अधिकारी ज्योति राणा खास तौर पर उपस्थित रही । इस मौके संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ,नीलम ,अभिषेक , रीटा कौर ,मीनू , रोज़ी,लकी ,अविनाश ,रीना , अंकिता और गुरु नानक का घर आईजीएमसी कैंसर अस्पताल शिमला में रह रहे लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार