शिमला। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा 1 सप्ताह के भीतर अपना विजन डॉक्यूमेंट जनता के बीच में लेकर आएगी। भाजपा ने इस बार विजन डॉक्यूमेंट के लिए सुझाव मत पेटी और पोर्टल के माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे थे जिसमें 20,000 सुझाव मत पेटी जबकि 5000 सुझाव पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।सभी सुझावों का समावेश करके भाजपा एक हफ्ते भीतर अपना विजन डॉक्यूमेंट जनता के बीच मे रखने जा रही है।
भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने शिमला में बताया कि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट के लिए हर वर्ग से अलग-अलग सुझाव आए हैं। युवा, महिलाएं, कर्मचारी, किसान बागवान सहित हर वर्ग ने अपने अपने सुझाव दिए हैं। इन सुझावों को भाजपा अपने दृष्टि पत्र में शामिल करेगी और आम जनता के हित में विजन डॉक्युमेंट बनाएगी।
महिलाओं के सशक्तिकरण, प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने और रोजगार के अवसर पैदा करने से संबंधित अनेक सुझाव आए हैं जबकि कर्मचारियों की तरफ से ओपीएस बहाली को लेकर भी सुझाव मिले हैं जिनका समावेश करके एक भीतर के अंदर भाजपा अपना दृष्टि पत्र जारी करेगी
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार