शिमला। हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर ने हिमाचल प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनावों में सभी 68 मौजूदा विधायकों के स्वघोषित हलफनामों का विश्लेषण किया है।हिमाचल में आपराधिक मामलों वाले 19 (28%) विधायक हैं जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों वाले 8 (12%) विधायक हैं. 50 (74%) करोड़पति विधायक हैं. विधायकों की औसत संपत्ति 8.45 करोड़ रु है. 2017 में दिए गए हलफ़नामों के अनुसार भाजपा के 17 विधायकों के खिलाफ़ अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 6 के खिलाफ़ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है. जबकि 2 के खिलाफ़ अपराधिक व दो के खिलाफ़ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है. दूसरी तरफ़ भाजपा के 29 विधायक करोड़पति हैं जबकि कांग्रेस पार्टी के 20 मौजुदा विधायक करोड़ पति हैं।हिमाचल इलेक्शन वॉच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के समन्वयक डॉ ओम प्रकाश भूरेटा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय और राज्य चुनाव स्तर पर राजनीतिक दलों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपनी वेबसाइट पर लंबित आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी अपलोड करें, जिसमें अपराधों की प्रकृति, संबंधित विवरण जैसे कि आरोप तय किए गए हैं, संबंधित कोर्ट, केस नंबर आदि. सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को ऐसे उम्मीदवारों के चयन के 72 घंटों के भीतर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को नामित करने के लिए कारणों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित अपनी वेबसाइट पर सूचीबद्ध करने का भी निर्देश दिया है।उन्होंने बताया कि दूसरा हमारा अभियान चला है में वोट दूँगा क्या आप वोट देंगे उन्होंने इस अभियान के तहत हम एक लाख घरों में जा रहे हैं।उन्होंने कहा तीसरा हम इस पर सर्वेक्षण कर रहे हैं कौन उमीदवार हैं किसको टिकट मिला किसको नही मिला इस पर बात हो रही है।लेकिन लोग चाहते हैं कि सड़के,पानी,स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार इन मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा