शिमला उपमंडल रामपुर के अंतर्गत आने वाले मशनू में बुधवार दोपहर एक अल्टो कार करीब 150 मीटर खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक महिला कि मोके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दो बच्चे घायल हुए हैं
एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार दोपहर करीब पौने तीन बजे दोफदा में ये हादसा हुआ। जैसे ही रामपुर से मशनु की ओर आ रही अल्टो कार एचपी-35-5298 मशनु पहुंची तो अनियंत्रित होकर है। सड़क मार्ग से करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी। मोके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे के समय वाहन में चार लोग सवार थे। जिसमें 67 वर्षीय पशमु देवी पत्नी कसरू राम गांव शलाट डाकघर शमानी तहसील निरमंड जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार अन्य दो बच्चे इस हादसे में घायल हुए है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा वाहन चालक सूरत पुत्र गोकल चंद गांव शलाट डाकघर शमानी तहसील निरमंड की हालत ठीक बताई जा रही है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन