शिमला। जिले में बरसात के दिनों में भी आगजनी की घटना थम नही रही है।आये दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है जिसमे लाखो का नुकसान हो रहा है। ताजा मामले में बुधवार देर रात कोटखाई के कलबोग में सोसाइटी के गोदाम में आग भीषण आग लग जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात
पुलिस को सूचना मिली कि समय करीब 11वजे रात को कोटखाई तहसील के कलबोग में सोसाइटी के गोदाम में आग लगी है। जिसमें सोसाइटी में रखा सामान जल कर राख हो गया है। और होलटी कल्चर तथा ऐग्रिकल्चर का दफ्तर इस भवन में था।वह भी जल कर राख हो गया है।
आग लगने के कारण का बिजली शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां मोके पर पहुंची और स्थानीय लोगो के साथ आग बुझाने लगे। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण आग फैलती गयी और पूरा भवन इसकी चपेट में आ गया।।गौरतलब है कि बीते दिनों कलबोग में ही सरकारी स्कूल के भवन में आग लग जाने का मामला सामने आया था जिसमे भवन पूरी तरह जल गया था।
More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम