शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला कोटखाई के कलबोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आग लगने से इसका भवन पूरी तरह से जलकर राख ही गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12.30 बजे स्कूल भवन में अचानक आग लग गई, स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके चलते स्कूल भवन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उधर,घटना स्थल पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं,जो नुकसान का आंकलन कर रह हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में रखा सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया है। सुबह के समय ही आग पर काबू पाया जा सका। स्कूल के 15 कमरे जलकर राख हो गए हैं। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
इस मामले की डीसी शिमला आदित्य ने की जांच करने के आदेश जारी किए है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है। वही मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। आग के क्या कारण रहे हैं,इसकी जांच आज से प्रशासनिक अधिकारी शुरू करेंगे। फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। स्थानीय विधायक रोहित ठाकुर ने भी इस आग की घटना पर दुख जताया है।
कोटखाई के कलबोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भीषण आग ,भवन जलकर राख

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार