शिमला। जिला पुलिस ने शोघी बैरियर पर दो अलग अलग मामले में 66.1 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। देर रात पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शोघी बैरियर में
HRTC बस नंबर एचपी 03बी-6175 में दो यात्री सवार थे, इनकी जब तलाशी ली गई तो चिट्टा पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 11.17 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान पवन ठाकुर पुत्र मोहन सिंह ठाकुर निवासी ठाकुर निवास जेसीबी स्कूल सेक्टर के पास न्यू-शिमला और करम चंद उरांव पुत्र दौलत राम R/O Vill. बेलगरा पीओ घाघरा ते गुमला जिला रांची झारखंड ए/पी वर्मा बिल्डिंग मंगला भवन सेक्टर-3 न्यू शिमला के पास हुई है। मामले की जांच एएसआई केहर सिंह कर रहे हैं।
वहीं, एक दूसरे मामले में एएसआई अंबीलाल ने केस एफआईआर नंबर 200/22 दर्ज किया गया है कि उसने अपनी टीम के साथ दो व्यक्तियों रोहित कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी सिरकोटी निरमंड जिला कुल्लू और चमन कालटा पुत्र रोशन लाल गांव निज्जा कुमारसेन के कब्जे से 55.03 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जानकारी लेने में जुटी है कि आखिरकार यूनिवर्सिटी खेप कहां से लाई जा रही थी। फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार