December 19, 2024

शिमला पुलिस ने 2 अलग ,अलग जगह 66.1 ग्राम चिट्टा पकड़ा ,4 गिरफ्तार

शिमला। जिला पुलिस ने शोघी बैरियर पर दो अलग अलग मामले में 66.1 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। देर रात पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शोघी बैरियर में
HRTC बस नंबर एचपी 03बी-6175 में दो यात्री सवार थे, इनकी जब तलाशी ली गई तो चिट्टा पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 11.17 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान पवन ठाकुर पुत्र मोहन सिंह ठाकुर निवासी ठाकुर निवास जेसीबी स्कूल सेक्टर के पास न्यू-शिमला और करम चंद उरांव पुत्र दौलत राम R/O Vill. बेलगरा पीओ घाघरा ते गुमला जिला रांची झारखंड ए/पी वर्मा बिल्डिंग मंगला भवन सेक्टर-3 न्यू शिमला के पास हुई है। मामले की जांच एएसआई केहर सिंह कर रहे हैं।
वहीं, एक दूसरे मामले में एएसआई अंबीलाल ने केस एफआईआर नंबर 200/22 दर्ज किया गया है कि उसने अपनी टीम के साथ दो व्यक्तियों रोहित कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी सिरकोटी निरमंड जिला कुल्लू और चमन कालटा पुत्र रोशन लाल गांव निज्जा कुमारसेन के कब्जे से 55.03 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जानकारी लेने में जुटी है कि आखिरकार यूनिवर्सिटी खेप कहां से लाई जा रही थी। फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

About Author