December 22, 2024

चियोग बाजार में भीषण आग:10 से ज्यादा दुकानें जलकर राख


शिमला।जिले में आगजनी की घटनाएं कम नहीं हो रही है आए दिन आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं जिससे काफी नुकसान हो रहा है ताजा मामले में
शिमला जिले के चियोग बाजार में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इससे लगभग एक दर्जन दुकानें और इनमें रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग पर रात एक बजे पूरी तरह से काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की इस घटना में लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।

आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस लोगों से पूछताछ करके आग के कारणों को जानने में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर देरी से पहुंचे। इससे आग ने भयानक रूप लिया और कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि जब सबसे पहले आग देखी गई, तब तक सभी दुकानदार दुकानें बंद कर चुके थे।
जब तक ठियोग का पहला दमकल वाहन पहुंचता, तब तक 5 के करीब दुकानें जलकर राख हो गई थीं, लेकिन कुछ ही देर बाद पहली गाड़ी का पानी भी खत्म हो गया था। इसके कुछ देर बाद शिमला से दूसरा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा। तब जाकर आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद तीन और गाड़ी चियोग बाजार पहुंची और रात एक बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

About Author