December 21, 2024

वेतन विसंगतियाें के खिलाफ परिवहन मजदूर संघ 10 जुलाई से शुरू करेगा प्रदर्शन

Featured Video Play Icon

शिमला। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ अागामी 10 जुलाई से वेतन विसंगतियाें के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। संघ के प्रदेश महासचिव हरीश पराशर ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के सभी कर्मचारियों को 10300+3200 का वेतनमान देने की बात कही गई थी, जबकि अभी तक इस पर कुछ नहीं किया गया है। हिमाचल परिवहन के कर्मचारियाें के साथ धाेखा हाे रहा है। इसलिए हिमाचल परिवहन मजदूर संघ नए वेतनमान लागू करवाने के लिए अाैर वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगा। यदि समय रहते प्रबंधन इन वेतन विसंगतियों को कि मुद्दे को नहीं सुलझाता है तो परिवहन मजदूर संघ इस लड़ाई को लड़ने के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार है। उनका कहना है कि सरकार की अाेर से सभी क्लास थ्री के कर्मचारियों को 10300+3200 वेतनमान दिया जा रहा है, जबकि परिवहन कर्मचारियाें का वेतन 5910+2400 फिक्स किया गया है।

अाराेप: वर्ष 2012 में फिक्स कर दिन वेतनमान
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ का अाराेप है कि वर्ष 2012 से परिवहन निगम में अधिकारियों द्वारा क्लास थ्री के कर्मचारियाें का वेतन 5910+2400 मनमाने तरीके से फिक्स कर दिया है। परिवहन मजदूर संघ ने निर्णय लिया है कि एक नोटिस देकर मैनेजमेंट को 10 जुलाई तक का समय दिया जाएगा, यदि 10 जुलाई से पहले परिवहन मजदूर संघ को बुलाकर इन मुद्दों को नहीं सुलझाया जाता है तो 10 जुलाई 2022 से लेकर 22 जुलाई तक हिमाचल परिवहन मजदूर संघ गेट मीटिंग के माध्यम विरोध करेगा। इसके बाद 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ अपने स्थापना दिवस पर भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन शुरू हाेंगे आने वाले समय में इसे अाैर कड़ा किया जाएगा।

About Author