January 30, 2026

पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में SHOOT OUT दो की मौत।

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के मनाली में गोलियां चली है. गोली कांड में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि महिला घायल हैं. सूचना के मुताबिक दिल्ली की महिला मनाली में होटल चला रही है. उसका पति दिल्ली में रहता है. शुक्रवार को अचानक महिला का पति दिल्ली से मनाली पहुंचा तो उसने महिला को अपने प्रेमी के साथ होटल में आपतिजनक हालत में देखा. जिस पर गुस्से में व्यक्ति ने पहले तो अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारी फिर, खुद को भी गन से शूट कर लिया.एसपी कुल्लू पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

About Author