शिमला। हिमाचल प्रदेश के लिए आज गर्व का दिन है आज दिल्ली के प्रगति मैदान में बनी सुरंग जिसका उद्घाटन आज पीएम मोदी ने किया है उसमें बनाई गई। मुरल( चित्रकारी ) हिमाचल विश्वविद्यालय में फ़ाईन आर्ट्स के प्रोफेसर हिम चटर्जी ने बनाई है दुनिया की यह सबसे लंबी मुरल पेंटिंग है । यह 1.6 किमी लंबी टनल नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के नजदीक तक पहुंचा देगी। इतनी लंबी टनल में मुरल पेंटिंग दुनिया की पहली चित्रकारी बन गयी है और हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि एचपीयू के प्रोफेसर द्वारा यह मुरल बनाई गई है। अब जब भी कोई इस टनल से गुजरेगा हिमाचल के कलाकार को याद करेगा। हिम् चटर्जी द्वारा बनाई गई यह मुरल दुनिया की पहली मुरल बन चुकी है।
गौरतलब है कि हिमचटर्जी एचपीयू में प्रोफेसर है और ओर उनके द्वारा बनाया गया आर्ट पूरे हिमाचल में तो दिखती है शिमला के माल रॉड ,सचिवालय के बाहर भी
बनाई गई है। हिमचटर्जी के पिता सनत कुमार चटर्जी भी देश भर के जाने माने स्कल्पचरिस्ट थे और उनकी पेंटिंग लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज की गई है
हिमचटर्जी द्वारा बनाया गया लोक संस्कृति की पेंटिंग हिमाचल में विभिन्न प्रवेश द्वारों पर लगाई गई है जो हिमाचल की संस्कृति को दर्शाती है।। और अब दिल्ही में प्रगति मैदान में बनाई गई सुरंग में भी हिमाचल की कला देखिगी ।
एचपीयू के प्रोफेसर हिम चटर्जी ने बनाई है प्रगति मैदान टनल में पेंटिंग दुनिया की है सबसे लंबी पेंटिंग

More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा