September 16, 2025

आम बजट : महिला कांग्रेस सोलन की महासचिव अंजू राठौर ने क्या की मांग, सुने

Featured Video Play Icon

शिमला हिमाचल प्रदेश का आम बजट 4 मार्च को पेश किया जाएगा ऐसे ने बजट को लेकर महिला कांग्रेस सोलन की महासचिव अंजू राठौर ने सरकार से बेरोजगारों के लिए विशेष मांग की है उन्हें कहा है कि बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार कोई कदम उठाए जिससे उन्हें रोजगार मिल सके वही गांव में विकास के लिए भी कोई योजना बनाई जाए और स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भी भरा जाए

About Author