शिमला में नौकर द्वारा बंधक बना कर लूट ,जांच में जुटी पुलिस

शिमला। राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं अब घर में काम कर रहे हैं ना कर भी योग करने से नहीं घबरा रहे हैं ताजा मामले में शिमला में एक नौकर द्वारा अन्य तीन साथियों के साथ एक घर में लाखों की लूट करने का मामला सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनगर छोटा शिमला में वीरवार देर रात बलवीर खन्ना के घर में उसके नौकर जो किंग नेपाली मूल का है दीपक वह और उसके अन्य तीन नेपाली साथी ने मालिक और उसकी पत्नी को घर में बांध दिया वही उसकी पत्नी के मुंह को भी जोर से दबाया जिससे उसके मुंह के दांत भी टूट गए यही नहीं तीनों नेपाली अलमारी खोलकर लॉकर का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे रुपए 2,80000 तीन सोने की अंगूठी और दो फोन चार हाथ में पहनने वाली घड़ी लेकर भाग गए मामले की सूचना देर रात घर के मालिक बलवींन खन्ना ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि  रात को इसके नौकर दीपक नेपाली व 3 अन्य नेपालियों ने इसे व इसकी पत्नी को मारने की नियत से इनके दोनों हाथों को व मुंह को कपड़े से बांध कर  अन्दर कमरे में बंद करके

 चेस्ट में से 280000 नगदी तथा 3 सोने की अंगूठियां , दो मोबाइल फोन व चार हाथ की घड़ियां को लूटकर ले गए हैं ।