शिमला।जिले में आत्महत्या के मामले थम नही रहे है आये दिन लोगो द्वारा आत्महत्या की जा रही है। ताजा मामले में एक एचआरटीसी के चालक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।पुलिस मामले जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
हिमाचल पथ परिवहन निगमका एक ड्राइवर जो पिछले कल शाम को शिमला से बलैन शाल चनोग रूट पर बस लेकर गया था जब आज बस वापस नहीं आई तो पता चला कि ड्राइवर घनश्याम आयु 45 साल ने वलैन गांव के जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है ।। चालक शुक्रवार को शिमला बसे अड्डे से बस लेकर गया था। लेकिन शनिवार सुबह जब बस नही आई तो विभाग ने पता कि जिस पर विभाग को गाँव वालों ने बताया कि एक ब्यक्ति जंगल में लटका हुए है।। बालूगंज थाना को सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा । चालक ने क्यों।फंदा लगाया इसका अभी पता नही चला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई
बेसहारा गोवंश का सहारा बने परवेज अली बट्ट चम्बा के मंजीर गोसदन के एक गोवंश को लिया गोद