शिमला। राजधानी शिमला में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है । बर्फबारी से यातायात ठप हो गया है शनिवार दोपहर बाद से शुरू हुई बर्फबारी अभी भी जारी है और शिमला शहर में ही 3 से 4 इंच बर्फ गिर चुकी है जबकि कुफरी ,ठियोग, नारकंडा में 6 से 7 इंच बर्फ गिर चुकी है बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है ।प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। कई इलाकों में बिजली भी नहीं है । ऊपरी शिमला पूरी तरह से यात्रा से कट चुका है। हालांकि शिमला शहर में अभी बिजली व्यवस्था सुचारू है ।मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है वहीं पर भारी पड़ने से शिमला में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं

More Stories
न्यूज़ीलैंड से सेब आयात पर शुल्क घटाना हिमाचल के बागवानों से विश्वासघात: कंवर रविंदर सिंह
आईजीएमसी शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला, आरडीए एम्स ने की कड़ी निंदा
एसजेवीएन ने राजस्थान में 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की सीओडी को हासिल किया।