September 16, 2025

शिमला में लाखों रुपए के चोरी का सामान बरामद 

शिमला में लाखों रुपए के चोरी का सामान बरामद
शिमला।
राजधानी शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी हुई सरकारी संपत्ति मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कबाड़ ले जा रही गाड़ी से चोरी हुआ सामान बरामद किया है। इस सामान की कीमत लाखों रुपए हैं। इसमें पानी के मीटर, तांबा, लोहे की प्लेट, बिजली की तारे, धातू के बने गमले जैसा कीमती सामान मिला है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन में एक चालक है। जबकि दो शहर के कार्ट रोड़ में काबाड़ की दुकान चलाते हैं। दुकान में इक्ट्ठा किया हुआ कबाड़ बेचने के लिए यह जा रहे थे। पुलिस ने चैकिंग के दौरान सामान की तलाशी ली तो यह सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह यह सामान शहर के विभिन्न हिस्सों से चोरी हुआ था। पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह रूटीन चैकिंग के दौरान पिकअप एचपी 10-3292 को रूटीन चैकिंग के लिए टुटीकंडी क्रॉसिंग पर रोका। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। इनमें सिकंदर, सुनील बैठे थे जबकि रवि नाम का व्यक्ति गाड़ी को चला रहा था। गाड़ी की तलाशी के दौरान इसके अंदर कबाड़ रखा हुआ था। कबाड़ में दो थैलों में तांबे की रॉड, 5 पानी के मीटर, 4 लोहें की प्लेटे, लोहे की एंगल, पानी खोलने की चाबियां बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिडल बाजार से मीटर, न्यू शिमला से चोरी हुई थी तारें
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार सदर थाना के तहत पड़ने वाले मिडल बाजार से हाल ही में पानी के मीटर चोरी हुए थे। जबकि न्यू शिमला ईलाके से बिजली की तारें चोरी हुई थी। पानी खोलने की जो बड़ी चाबियां है यह भी एसजेपीएन में कार्यरत किसी की मैन की है। पुलिस के अनुसार इस तरह की चाबियां शहर में पानी की लाइन खोलने के लिए इस्तेमाल होती है। धातू के बने गमले कहां से चोरी किए हैं इसका अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
डीएसपी हैडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने यह सामान किन से खरीदा था।

About Author