मंडी : रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर जोगिंदरनगर क्षेत्र के ढेलू में खाई में गिर गई जिसमें 2 लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का उपचार जोगिंद्रनगर अस्पताल में चल रहा है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक कार रविवार सुबह घटासनी से कांगड़ा की ओर जा रही थी मगर जोगिंदरनगर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे ही घटना का पता स्थानीय लोगों को लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाल एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल भेजा जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय ज्ञानचंद और 39 वर्षीय बहादुर सिंह के रूप में हुई है घायलों में 43 वर्षीय मुंशीराम, फतेह सिंह व नंदलाल शामिल है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने की है। उन्होंने कहा कि हादसे में 2 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार सवार घटासनी के लखवान क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
More Stories
रामपुर में बड़ा हादसा : समेज खड्ड में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,