शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 6वाँ वेतनमान लागू कर दिया है लेकिन कुछ कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ नए वेतनमान के लागू करने के ढंग से खुश नहीं है। संघ ने नए वेतनमान को दिखावा मात्र बताया और कहा कि जिस तरह से पंजाब ने नए वेतनमान को लागू किया है हिमाचल सरकार भी उसी तर्ज पर इसे लागू करे अन्यथा इससे प्रदेश के कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं हो रहा है।
प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि हिमाचल सरकार ने पंजाब की तर्ज पर कर्मचारियों को 15% हाइक का विकल्प नहीं दिया है जिससे कर्मचारियों को फायदा होना था। हिमाचल सरकार न तो पंजाब का वेतनमान दे रहा है और न ही केंद्र सरकार का वेतनमान दे रहा है।सरकार ने अगर कर्मचारियों को पूरा फायदा देना ही नहीं था तो 2016 से लेकर इतना इंतजार क्यों करवाया गया।सरकार पंजाब के समान वेतनमान को लागू करे अन्यथा कर्मचारी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार