धर्मशाला :धर्मशाला तपोवन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा है।स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर स्वर्ण समाज के लोगों ने विधानसभा के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को स्वर्ण आयोग का गठन करने की घोषणा पर मजबूर किया।मुख्यमंत्री ने स्वर्ण समाज के आंदोलन कारियों के बीच मे जाकर मध्यप्रदेश की तर्ज पर हिमाचल में स्वर्ण आयोग बनाने का एलान किया।मुख्यमंत्री ने स्वर्ण समाज को आश्वासन दिया कि आगामी बजट सत्र में सरकार विधानसभा में संवैधानिक रूप से स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर विधेयक लाया जाएगा।
वंही विपक्ष द्वारा लाये गये सदन में अविश्वास प्रस्ताव के स्वीकार न होने पर विपक्ष के वाकआउट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सदन के एक तिहाई विधायक यानी 23 विधायक की जरूरत होती है जो विपक्ष के पास नहीं है।विपक्ष मुद्दाहीन है ।

More Stories
बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर मोदी सरकार कर रही है समावेशी भारत का निर्माण : डॉ. सिकंदर कुमार
ट्रांसफॉर्मर तोड़कर कॉपर कोर चोरी, पंप हाउस से वायर और उपकरण भी उखाड़ ले गए चोर
हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले