शिमला ।राजधानी शिमला के उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कमप मच गया जब ढली एचआरटीसी वर्क शॉप में एक इलेक्ट्रॉनिक बस की बैटरी में आग लग गई। वर्करों ने जैसे बस की बैटरी में आग लगते देखा वैसे ही हड़कमप मच गया।। आस पास के लोगों ने मौके पर पहुच कर आग बुझाने की कोशिस की ओर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। वर्कशाप में काम कर रहे वर्करों ने तुरन्त बैटरी को निकाल कर खुले मैदान में रख दिया जिससे खुले में आग भड़कती रही और धुंवा हो गया।
तभी अग्निशमन कि गाड़ी मोके पर पहुंची और आग बुझना शुरू किया।। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। वर्कशाप में अन्य गाड़िया भी थी यदि समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
आग के कारणों का पता नही चला है। गौरतलब है कि बीते कल चौपाल में एक
ऐतिहासिक मन्दिर जलकर राख हो गया था। सर्दियों में आग जनि के मामले बढ़ जाते है।ऐसे में विभाग ने लोगो को अलर्ट भी किया है कि आगजनी के प्रति सावधानी बरतें ।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार