शिमला:हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती के अवसर पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया हिमाचल प्रदेश के विशेष सत्र को संबोधित । आने वाले समय में स्वर्णिम जयंती को लेकर और भी कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के चलते हिमाचल प्रदेश अपनी स्वर्ण जयंती नहीं मना पा रहा था लेकिन अब जैसे-जैसे संक्रमित लोगों में कमी देखने को मिली और अनलॉक की तरफ देश एवं प्रदेश बढ़ रहा है उसे देखते हुए यह तय किया गया कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राजयत्व दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के चलते विशेष सत्र आयोजित कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला पहुंचें उनका भी आभार प्रकट किया । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के चलते प्रदेश सरकार ने यह कोरोना संक्रमण से पहले तय किया था कि स्वर्ण जयंती के चलते 50 वर्ष पूरा करने पर 50 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि हिमाचल प्रदेश में 50 वर्षों में यह नए आयाम स्थापित किए हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम और भी आयोजित किए जाएंगे जिसकी रूपरेखा जल्द बता दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर उन्हें हिमाचल प्रदेश की ओर से ढेरों शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के साथ दिल की गहराइयों से रिश्ता है क्योंकि हिमाचल प्रदेश को नरेंद्र मोदी अपना दूसरा घर मानते हैं और उन्होंने यह कामना की थी आने वाले समय में भी इसी तरह से हिमाचल प्रदेश की मदद नरेंद्र मोदी करते रहें ।
स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने आए केंद्रीय खेल एवं सूचना तथा प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूर्ण राजत्व के अपने 50 वर्ष का सफर तय है किया है और यह समय है कि अपनी आने वाली पुष्तों को यह बताया जाए कि 50 वर्ष के इस सफर में हिमाचल प्रदेश ने क्या नए आयाम स्थपित किए है ।अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है क्योंकि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है यह राज्य का कार्यक्रम है यदि फिर भी कोई राजनीतिक दल इस तरह की टिप्पणी करता है तो उसे अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि अधिकतर समय प्रदेश तथा केंद्र में किसकी सरकार रही और क्या उसमें कमियां रहीं ।
अनुराग ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में जितने भी सर्वे हुए उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे दिखाया गया इतना ही नहीं इतना ही नहीं जिस समर्पण भाव से सेवा भाव से उन्होंने देश के काम करने का प्रयास किया सबका साथ , सभा विकास तथा सबका विश्वास हासिल कर आत्मनिर्भर भारत बनाने का आज जो संकलप लेकर आगे जो वे चले है तथा देश को वह स्वच्छ ,सुंदर, स्वस्थ तथा सशक्त बनाने का प्रयास यूं ही करते रहें मुझे पूर्ण विश्वास है कि यूं ही उनके नेतृत्व में देश बुलंदियों की ओर बढ़ेगा और हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से आज के इस शुभ दिन के अवसर पर नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं ।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार