November 21, 2024

स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर  देवभूमि क्षत्रिय संगठन की सरकार व विपक्ष को।चुनोती 2 अगस्त को हजारों लोग विधानसभा को घेरेंगे चारो तरफ से

Featured Video Play Icon

शिमला :स्वर्ण  आयोग की गठन आयोग की मांग को लेकर क्षत्रिय संगठन ने सरकार व विपक्ष को चुनोती दी है कि वह आयोग की गठन की मांग को लेकर 2 अगस्त को हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करेंगे।

यह बात क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  रुमित सिंघ ठाकुर ने बुधवार को शिमला में कही।
उनका कहना था कि  प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र में से 50 विधानसभा क्षेत्र में स्वर्ण जाती के विधायक है उंसके बाद भी किसी ने भी आजतक स्वर्ण जाती के लिए कुछ नही किया है।
रुमित ने बताया कि 2 अगस्त को  देवभूमि स्वर्ण संगठन स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर 10 बजे चौड़ा मैदान पहुंचेगा उंसके बाद 11,30 पर  चौड़ा मैदान से चलेंगे ओर विधानसभा पहुंच कर चारो तरफ से विधानसभा को घेर लेंगे।
उनका कहना था अगर 2 अगस्त को प्रदर्शन के बाद सरकार उनके हक में फैसला नही करती तो उस दिन एक ओर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
रुमित ने कहा कि अप्रैल में जब देवभूमि स्वर्ण संगठन ने भूख हड़ताल की थी तो उन्हें सरकार ने यह  कहकर हड़ताल तुड़वाई थी कि प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन होगा।।
लेकिन 15 जुलाई को  जब संगठन सीएम से मिलने गया तो 11 घण्टे
इंतजार करने के बाद भी सीएम जयराम उनसे नही मिले।
उनका कहना था कि सीएम जयराम खुद ठाकुर है लेकिन उन्होंने उस दिन स्वर्ण जाती से मुंह मोड़ लिया और मिले नही।

About Author

You may have missed