September 16, 2025

शोघी बंदूक की नोक पर 20,000 लूट मामला 3 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Featured Video Play Icon

शोघी बंदूक की नोक पर 20,000 लूट मामला
3 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
शिमला। शोघी के पनोग में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट और देसी कट्टा दिखाकर 20 हजार लूटने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी शिमला मोहित चावला ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें बीते 17 जुलाई को इस मामले में एफ आईआर दर्ज हुई। पुलिस की ओर से आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमें बनाई। शिकायतकर्ता की ओर से बताए गए हुलिया और एड्रेस के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत धर्माणी और सबली ठाकुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य आरोपी दीपक को गुडग़ांव से पकड़ा। उनका कहना है कि प्रशांत धर्माणी बिलासपुर का रहने वाला है, जबकि सबली ठाकुर और दीपक नई दिल्ली के रहने   वाले हैं।                                                 पु


लिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शोघी इलाके के पनोग में नशा मुक्ति केंद्र में काम कर रहे मुकुल ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी है कि देर शाम जब वह नशा मुक्ति केंद्र में था तभी दो व्यक्ति वहां देसी कट्टा लेकर आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जिसमें एक आरोपी प्रशांत धर्माणी था। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने उसे लात भी मारी, जो वाशिंग मशीन के शीशे पर लगा और वह टूट गया। इसके बाद उसके जेब से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए।

About Author