शिमला:राजधानी में अब तेन्दुआ खुले आम सड़क पर घूमते नजर आने लगे है। लोगों को भी अब सुनसान रास्तो पर अकेला जाते डर लगने लगा है।
ताजा मामले में कोटशेरा काॅलेज काे जाने वाली सड़क पर तेंदुए का शावक देखा गया है। इसका वीडियाे भी साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ लाेग माॅर्निंग वाॅक के लिए निकले थे। इसी दाैरान सड़क पर दाे शावक अापस में खेल रहे थे। लाेगाें ने उनकी वीडियाे बनाई अाैर साेशल मीडिया पर डाल दी। इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ विंग काे भी दी गई है। हालांकि, देर शाम तक वाइल्ड लाइफ विंग की अाेर से शावकाें काे नहीं पकड़ा था। वीडियाे में शावक काफी छाेटे लग रहे हैं। इससे पहले तारादेवी में लाेगाें काे सड़क पर तेंदुअा दिखा था। तारादेवी में इस घटना से भराड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल है।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा