शिमला
राजधानी में दो जगह पर दो युवकों को चरस व चिट्टा संग धर दबोचा है। दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है। पहले मामले में पुलिस ने थाना ढली के तहत संजौली में युवक से 13.4 ग्राम चरस पकड़ी है। युवक की पहचान हिमांशु ठाकुर संजौली के तौर पर हुई है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने थाना सदर के तहत लालपानी में एक युवक से 3.560 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। 25 वर्षीय अमर नामक युवक चक्कर शिमला का रहने वाला है। दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा व चरस कहां से लाई थी और इसकी सप्लाई किस जगह पर करनी थी। राजधानी में बार बार हो रही नशीलें पदार्थों की सप्लाई होने पर अब पुलिस को शक है कि इन छोटे तस्करों के पीछे कोई बड़ा तस्कर जरूर होगा। ऐसे में इनसे पूछताछ में पुलिस बड़े तस्करों का भी पता लगा रही है। पुलिस को अब बड़े तस्करों की तलाश है। पहले भी पुलिस शिमला में कई विदेशी तस्करों को पकड़ चुकी है, जो कि शिमला में नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे। अभी भी बाहरी राज्य से ही शिमला में नशीलें पदार्थों की सप्लाई हो रही है। इसका अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने चैकपोस्ट शोघी व तारादेवी में बसों व गाडिय़ों में कई तस्करों से नशीलें पदार्थ पकड़े है। जिनसे यह सबूत मिले है कि इन्होंने नशीले पदार्थों को बाहरी राज्य से लाया है। हालांकि अब पुलिस भी इन्हें विल्कुल भी बदार्शत नहीं कर रही है। पुलिस ने इन दिनों इन्हें पडऩे के लिए कमर कसी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों तस्करों को शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस संबंध में एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि
दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टा के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस की दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। शीघ्र ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन्होंने चरस व चिट्टा को कहा से लाया था, इसका पता लगाया जा रहा है। नशीलें पदार्थों की सप्लाई करने वालों को विल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन