December 4, 2024

भराड़ी वार्ड में निजी स्कूल को लीज पर दी गई जमीन पर बढ़ा विवाद

शिमला।
शिमला शहर के भराड़ी वार्ड में निजी स्कूल को लीज पर दी गई जमीन पर एक विवाद खड़ा हो गया है। नगर निगम शिमला के मनोनित पाषर्द संजीव सूद और नव जीवन एनजीओ के अध्यक्ष आशु शर्मा ने आरोप लगाया कि स्कूल को यह जमीन बॉटनिकल गार्डन बनाने के लिए दी थी, लेकिन इस जमीन पर एक क्रिकेट अकादमी चल रही है। जिसमें बच्चों से पैसे लिए जा रहे हैं। रविवार को शिमला में संजीव सूद और आशु शर्मा ने एक प्रेस वार्ता भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल को 10 सालों के लिए यह जमीन लीज दी गई थी और 31 अप्रैल को इस जमीन की लीज समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने दोबारा लीज बढ़ाने के लिए नगर निगम के पास आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि भराड़ी वार्ड में खाली पड़ी इस जमीन को लेकर उन्होंने पहले भी लंबी लड़ाई लड़ी है। इस संबंध में उन्होंने शहरी विकास मंत्री से लेकर नगर निगम की महापौर तक को भी पत्र लिखा है। पत्र के जरिए मांग उठाई गई है कि अब दोबारा स्कूल को यह जमीन लीज पर न दी जाए। उन्होंने मांग उठाई है कि इस जमीन पर ओल्ड एज होम, जिम और पार्किंग का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड में न तो ओल्ड ऐज होम है न ही पार्किंग। ऐसे में जो जमीन नगर निगम की है उसे स्थानीय लोगों के इस्तेमाल के लिए दिया जाना चाहिए। संजीव सूद ने कहा कि नव जीवन एनजीओ की तरफ  से इस संबंध में कई बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा, नेहरू पायनियर यूथ क्लब भराड़ी ने स्कूल के खिलाफ  पहले भी कई शिकायतें की है। इसमें स्कूल द्वारा नगर निगम की जमीन पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत है। उन्होंने कहा कि 2004 में स्कूल ने जमीन पर अतिक्रमण किया। लोगों की तरफ  से लगातार हुई शिकायत के बाद स्कूल ने 2007 में खुद यह माना था कि उन्होंने जिस जमीन पर झूले इत्यादी लगाए थे उसे हटा दिया गया है। नगर निगम ने बावजूद इसके 2011 में स्कूल को लीज पर जमीन दे दी। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अब 99 साल के लिए लीज पर यह जमीन मांगी है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं। नव जीवन संस्था ने इसको लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। संजीव सूद ने कहा कि यदि कोई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता है और बाद में लीज के लिए आवेदन करता है तो नियमों के तहत उसे लीज पर जमीन दी ही नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि इस कैंपस के अंदर स्कूल, हॉस्टल, बीएड कॉलेज, बैंक और अस्पताल चल रहा है। एक ही कैंपस में कैसे इतनी सारी गतिविधियां चल रही है यह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस जमीन का उपयोग भराड़ी वार्ड के लोगों के लिए होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह मुद्दा दोनो पक्षों की तरफ से सोमवार को होने वाली मासिक बैठक में भी रखा गया है, जहां इस पर फैसला लिया जाएगा।

About Author