शिमला: हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूल फीस रेगुलेटरी बिल के विरोध में निजी स्कूलों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार की ओर से निजी स्कूल में फीस बढ़ोतरी संबंधी ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. सरकार की ओर से तैयार ड्राफ्ट में निजी स्कूल सालाना केवल 6 फीसदी फीस बढ़ोतरी कर सकेंगे. शिमला के सभी निजी स्कूलों ने इस ड्राफ्ट का विरोध करना शुरू कर दिया है. शिमला के निजी स्कूल के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में में फीस संबंधी बिल को लागू न करने की मांग की गई है.
रेगुलेट न करने की मांग
शिमला के सैंट एडवर्ड स्कूल के प्रिंसिपल अनिल विलसन ने कहा कि शिमला के उपायुक्त से मुलाकात कर उन्होंने फीस रेगुलेटरी को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से फीस रेगुलेट की जाएगी, तो शिक्षा की गुणवत्ता गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल पहले से ही रेगुलेट है और इस बिल के जरिए उन्हें रेगुलेट करने की आवश्यकता नहीं है
निजी स्कूल की ओर से बढ़ाई जा रही फीस पर साधी चुप्पी
कोरोना संकटकाल के बीच लगातार निजी स्कूलों की ओर से फ़ीस में बढ़ोतरी की जा रही है. मीडिया ने जब फीस बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा, तो इस पर सेंट एडवर्ड स्कूल के प्रिंसिपल ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से कोरोना काल मेन किसी प्रकार की कोई फीस बढ़ोतरी नहीं की गई है. शहर में केवल चंद स्कूल हैं, जो लगातार फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इन स्कूलों के बारे में भी कुछ बोलना उचित नहीं समझा.
फीस बढ़ाने को लेकर जमकर हो रही किरकिरी
कोरोना काल में भी निजी स्कूलों की ओर से लगातार फीस में बढ़ोतरी की जा रही है. ऐसे में प्रदेश भर में निजी स्कूलों की जमकर किरकिरी हो रही है. संकट के समय में लोगों के रोजगार पर संकट पैदा हो गया है. ऐसे समय में भी कुछ निजी स्कूलों की ओर से लगातार फीस बढ़ाई जा रही है. निजी स्कूल की ओर से बढ़ाई जा रही फीस को लेकर छात्र अभिभावक मंच की लगातार निजी स्कूलों के खिलाफ मुखर रहा है.
More Stories
एस्पायर एकेडमी ने NEET परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली छात्रों को शूलिनी यूनिवर्सिटी करेगा 100 फीसदी शुल्क माफ़, शूलिनी यूनिवर्सिटी प्रदान कर रहा है विश्व स्तरीय शिक्षा: चांसलर
हिमाचल प्रदेश के होनहार छात्रों को मिलेगा 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति का सुनहरा मौका, शिमला के 50 होनहार छात्रों को 2024-25 में शीर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फर्मों से मिले 55 जॉब ऑफर्स