शिमला।राजधानी शिमला में जहां एक तरफ विधानसभा का सत्र चला हुआ है और विधानसभा का घेराव हो रहा था वहीं दूसरी तरफ ईपीएफ के दफ्तर में सीबीआई के रेट से हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सोमवार शाम कसुम्पटी स्थित ईपीएफ के दफ्तर में जाकर वहाँ एक बड़े अधिकारी से बात की ओर पूछताछ करने के बाद अपने साथ 5 से अधिक फाइलें लेकर गए हैं और जांच की जा रही है ।बताया जा रहा है कि इस रेट से ईपीएफ के दफ्तर में हड़कंप मच गया है ।सीबीआई बिना किसीको बताएं शाम को दफ्तर में पहुंची और सीधे बड़े अधिकारी के कमरे में जाकर पूछताछ करने लगी और उनसे जांच संबंधित फाइलें लेकर चली गई ।सीबीआई की रेट किस संबंध में थी अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन ईपीएफ में हुई गड़बड़ियों को लेकर यह जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि लोगों की शिकायतों के बाद सीबीआई ने वहां रेट की थी जिसे संबंधित फाइल अपने साथ लेकर गई और जांच कर रही है
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट