शिमला।राजधानी शिमला में जहां एक तरफ विधानसभा का सत्र चला हुआ है और विधानसभा का घेराव हो रहा था वहीं दूसरी तरफ ईपीएफ के दफ्तर में सीबीआई के रेट से हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सोमवार शाम कसुम्पटी स्थित ईपीएफ के दफ्तर में जाकर वहाँ एक बड़े अधिकारी से बात की ओर पूछताछ करने के बाद अपने साथ 5 से अधिक फाइलें लेकर गए हैं और जांच की जा रही है ।बताया जा रहा है कि इस रेट से ईपीएफ के दफ्तर में हड़कंप मच गया है ।सीबीआई बिना किसीको बताएं शाम को दफ्तर में पहुंची और सीधे बड़े अधिकारी के कमरे में जाकर पूछताछ करने लगी और उनसे जांच संबंधित फाइलें लेकर चली गई ।सीबीआई की रेट किस संबंध में थी अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन ईपीएफ में हुई गड़बड़ियों को लेकर यह जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि लोगों की शिकायतों के बाद सीबीआई ने वहां रेट की थी जिसे संबंधित फाइल अपने साथ लेकर गई और जांच कर रही है
More Stories
CM सुक्खू की कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक, बोले : दिन-रात मेहनत से खोले रास्ते पर्यटकों का स्वागत
जिला शिमला में भर्ती किये जाने हैं 100 सिक्योरिटी गार्ड 03 से 07 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, चौपाल व कुपवी में होंगे साक्षात्कार
देश के 9 राज्यों के 12 आईएफएस अधिकारियों ने सीखे वनों के कुशल प्रबंधन के गुर