पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सैंकड़ो कर्मचारियो का विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन

Featured Video Play Icon

 

शिमला। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।गुरुवार को सेंकडो कर्मचारी सर्कुलर मार्ग से रैली निकालते हुए विधानसभा के तरफ आ रहे थे कि उन्हें 103 सुरंग के पास ही रोक।दिया गया और गुस्साए कर्मचारियो ने बीच सड़क पर ही बैठ गए और जोर दार प्रदर्शन किया।

इस दौरान सड़क पर लम्बा जाम को देखते हुए पुलिस ने बायपास से यातयात बहाल किया। कर्मचारी ने सड़क पर ही चक्का जाम कर रखा और सरकार के खिलफ नारे बाजी करते रहे।  ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियो ने चौड़ा मैदान में प्रदर्शन करना था ,कर्मचारियो के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू के नेतृत्व में एक रैली बायपास क्रॉसिंग शिव विधानसभा की ओर आ रही थी लेकिन जैसे ही 103 सुरंग के पास  पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें विधानसभा जाने से रोक दिया कर्मचारियों ने बीच सड़क पर ही बैठकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया ओल्ड पेंशन कर्मचारी यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू ने बताया कि यह उनका हक है और लेकर रहेंगे उन्होंने कहा कि सरकार को ओल्ड पेंशन बहाल करनी होगी उनका कहना था कि विधायक या सांसद 1 दिन के लिए भी चुना जाता है तो उसे पेंशन दी जाती है लेकिन कर्मचारी सारी उम्र सरकार के लिए काम करता है उसकी पेंशन बंद कर दी गई है जिस का विरोध करते रहेंगे उनका सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है उनका आंदोलन जारी रहेगा
कर्मचारियो ने आगे बढ़ना शुरू किया और विधानसभा गेट पर जम कर प्रदर्शन कर रहे है। शाम 4 बजे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियो से मिलने गए लेकिन कर्मचारियो ने उन्हें पीठ दिखाई।  प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियो का कहना था सीएम बाहर आए उनसे बात करे लेकिन सीएम कर्मचारीयो से मिलने नही आये , प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और गेट के बाहर बैठकर धरना दे रहे
हैं

 

 

About Author