बस में सफर कर रहे 2 ब्यक्तियों से 1.25 किलोग्राम चरस पकड़ी

शिमला। शहर में एक बार फिर से ड्रग्स और नशा तस्कर सक्रिय हो गए हैं। हरियाणा दिल्ली और पंजाब से शिमला शहर में नशे की सप्लाई हो रही है। शिमला पुलिस ने तारादेवी में पेट्रोलिंग और ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हरियाणा रोडवेज बस नंबर एचआर-68A-9619 को चेकिंग के लिए रोका और उससे 1.25 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इस दौरान नितिन पुत्र जय देव और विक्रम पुत्र वीरेंद्र दोनों गांव और पीओ रुखी तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा को मौके से गिरफ्तार किया है। मामले की जांच एएसआई अमरेंद्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस अब चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों के बैकबर्ड लिंक खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे।