यूक्रेन में हिमाचल के 130 छात्र फसे ,सीएम ने विधानसभा में दी जानकारी

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रूस और यूक्रेन में युद्ध की स्थिति के कारण यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हिमाचल सरकार चिंतित है वहां हिमाचल के 130 छात्र फसे हैं . मुख्य सचिव की इस विषय पर विदेश सचिव से आज सुबह बात हुई है. विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के पड़ोसी राज्यों में अधिकारियों की तैनाती कर दी है. इन देशों में एयर इंडिया के विशेष विमान भेज दिए हैं. दिल्ली हवाई अड्डे पर एचआरटीसी और एचपीटीडीसी प्रबंध करेगी. एक विमान आज शाम को दिल्ली पहुंच रहा है इसमें 15 प्रदेशवासी हैं एक और विमान भी आ रहा है जिसमें 17 प्रदेशवासी फसे हैं. सभी को केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क लाया जा रहा है.

About Author