शिमला। जिले में चोरो के हौसले बुलंद हो गए है। आय दिन घरों में तो।चोरियां कर ही रहे है लेकिन अब चोर निडर हो कर
एटीएम मशीन पर हाथ साफ करने की कोशिस कर रहे है। ताजा मामले में शिमला में उपनगर न्यू शिमला थाना के अंतर्गत खलीनी में चोक पर लगे
एटीएम में शुक्रवार देर रात व शनिवार सुबह चोरो ने
एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि कोई खलीनी चोक पट लगा पीएनबी का
एटीएम को तोड़ रहे है।तभी मोके पर पहुंची पुलिस ने सौरभ नामक ब्यक्ति को रँगे हाथो पकड़ा और उसके हाथ मे लोहे की रॉड थी जिससे वह एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रहे है।।
More Stories
रामपुर में बड़ा हादसा : समेज खड्ड में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,