शिमला में दो महिला हरासमेंट के मामले दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 शिमला।महिला थाना न्यू शिमला में दाे महिलाअाें ने अलग अलग हरासमेंट के केस दर्ज करवाए हैं। पहले मामले में लोअर खलीणी शिमला निवासी एक महिला ने बताया कि वह खलीणी में एक दुकान चलाती हैं। कुछ समय पहले उसके पति की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति दिनेश उससे शादी करने की मांग करता है। वह उसका पीछा करता है, फोन कॉल से परेशान करता है और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करता है। वह उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी देता है। इसी तरह एक दूसरे मामले में एक अन्य महिला ने मामला दर्ज करवाया कि
एक व्यक्ति संदीप से उसकी पिछले चार साल से दोस्ती थी, लेकिन जो उनके बीच हुए झगड़े के कारण खत्म हो गई। इसके बावजूद संदीप अलग-अलग माध्यमों से उसका पीछा करता है और साेशल मीडिया के माध्यम से उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को उसकी निजी तस्वीरें भेजता है। वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे गालियां भी देता है और जान से मारने की धमकी भी देता है। पुलिस ने दाेनाें मामलाें में एफअाईअार दर्ज कर ली है।

You may have missed