भारतीय मजदूर संघ के साथ मुख्यमंत्री की बैठक,36 बिंदुओं को लेकर हुई चर्चा, बजट सत्र में सुझावों पर अमल करने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन,

,

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला सचिवालय में भारतीय मजदूर संघ की जेसीसी बैठक की अध्यक्षता की और संघ की 36 मांगो को लेकर विस्तृत चर्चा की।मजदूर संघ की सभी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री ने आगामी बजट सत्र में जो संभव होगा उन्हें पूरा करने के आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार मजदूर वर्ग के हित मे काम कर रहा है और जो सुझाव आज की बैठक में मजदूर संघ की तरफ से आये हैं उन पर विभागों को काम करने के निर्देश पहले दिए जा चुके है और आज भी अधिकारियों को समाधान करने को कहा गया है।
बाइट…. जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
वीओ
वन्ही मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों की हड़ताल को समाप्त करने के लिए समाधान का रास्ता निकाले जाने की बात भी कही है।साथ ही आगामी बजट सत्र को लेकर विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने में सरकार के सक्षम होने का दावा किया है।

About Author