शिमला।बर्फबारी में गिरकर दर्जनों लोग घायल हुए हैं अस्पताल भी पहुंचे हैं हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन वही आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज बर्फबारी के बीच जब वार्ड में राउंड करने जा रहे थे तभी बर्फ में उनका पैर स्लिप हुआ और वह गिर गए आसपास के लोगों ने जब उन्हें बर्फ में गिरे हुए देखा तो उठाया उनके पैर में दर्द थी और सीधा नहीं हो रहा था तभी उन्हें आपातकाल विभाग में ले जाया गया जहां उनका एक्स-रे करवाया ऐसे में उनके पांव फैक्चर पाया गया उन्हें प्लास्टर लगाया क्या इसके बाद तो कुछ जनक राज ने कहा कि उन्हें अभी अपने मरीजों को देखने जाना है जो बहुत जरूरी है खाना क्यों नहीं सब ने रेस्ट करने के लिए कहा लेकिन डॉक्टर जनक राज ने कहा कि बर्फबारी के दौरान यदि मरीजों को नहीं देखेंगे तो उनके मरीजों को इलाज नहीं हो पाएगा प्लास्टर लगे हुए पैर सही वार्ड में गए और सभी मरीजों की जांच की । इस दौरान वार्ड में सभी मरीज हैरान रह गए की डॉक्टर खुद बीमार है और हमारे इलाज करने खुद आ गए हैं।। इस संबंध में जब आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह राउंड करने जा रहे थे तभी परिसर में पांव स्लिप हुआ और वह गिर गए
एमएस जनकराज निकले थे राउंड पर बर्फ में गिरे फैक्चर हो गया पैर, बावजूद इसके वार्ड में जाकर मरीजों का करते रहे ईलाज

उन्हें चोट भी लगीं और जब एक्सरे करवाया तो फैक्चर था ।उन्होंने प्लास्टर लगवाया ओर उसके बाद वार्ड में वील चेयर से गए और सभी मरीजो की जांच की उन्होंने बताया कि वह पहले एक चिकित्सक है और अपने मरीजो की चिंता खुद से ज्यादा है इसलिये पहले मरीजो की जांच की उसके बाद ही घर गए।
बर्फ़बारी के दौरान बर्फ में गिर कर दर्जनों लोग चोट खा चुके है।ऐसे में कई घायल भी हुए है।
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*