आजादी के अमृत महोत्सव पर क्रीड़ा भारती सहयोगी संस्थाओं के साथ प्रदेश में करेगी 1 करोड़ सूर्य नमस्कार

Featured Video Play Icon
शिमला।स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती एवं पंतजलि योगपीठ हरिद्वार जैसी अन्य संस्थाआंे के संयुक्त तत्वाधान में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 हरिसिंह ने  शिमला में आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि इसी श्रृंखला में हिमाचल प्रांत में भी 1 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है। यह संकल्प सूर्य नमस्कार महायज्ञ आयोजन समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरा किया जायेगा। इस समिति में समाज के हर क्षेत्र से महिलायें, विद्यार्थी, सेवा, राजनीति, किसान, मजदूर इत्यादि सभी संगठन भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 हरि सिंह  ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 13 जनवरी से 7 फरवरी पूरे देशभर में किया जायेगा ताकि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य पूरा किया जा सके। प्रदेश में यह लक्ष्य 31 जनवरी यानि आज से शुरू किया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी तक 58853 लोगों ने पंजीकरण करवाया है जिनमें बच्चे महिलायें इत्यादि सभी सामाजिक वर्गों के लोग सम्मिलित है। पंजीकरण की प्रक्रिया निरन्तर चल रही है। उन्होंने बताया कि हमने प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह किया है कि प्रतिदिन न्यूनतम 13 सूर्य नमस्कार करे इसके साथ ही सामर्थ्य के अनुसार 350, 300, 121, 108 संख्या का योग साधकों ने संकल्प लिया है। जो लोग सूर्य नमस्कार में असमर्थ है उनके लिए कुर्सी वाला सूर्य नमस्कार करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने इसकी विस्तृत योजना के बारे में बताया कि यदि  65 हजार लोग 13 सूर्य नमस्कार प्रतिदिन करेंगे तो हम संकल्प को काफी नजदीक पहुंच जायेंगे। इसके साथ ही 35 संगठनों के सौ सौ कार्यकर्ता प्रतिदिन 75 से 80 सूर्य करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम निश्चित रूप से 1 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प एवं लक्ष्य को पूरा करेंगे।

About Author