शिमला जिला में कोरोना कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एकसाथ 644 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं दो महिलाओं की मौतें हुई है। इनमें शिमला की 73 साल की महिला व शिमला की ही 38 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है। नए आए संक्रमितों में न्यू शिमला 22, टूटीकंडी 5, भट्टाकुफर 1, रामबाजार 12, चक्कर 4, छोटा शिमला 12, मेहली 6, कच्चीघाटी 1, कसु पटी 14, ढली 4, संजौली 18, समरहिल 3, विकासनगर 7, चोड़ा मैदान 7, कैथू 5, रूल्दूभट्टा 6, बालूगंज 3, पंथाघटी 6, मल्याणा 3, भट्टाकुफर 3, अनाडेल 1, टुटू 2, लोअर बाजार 9, कृष्णानगर 4, खलीनी 15, फागली 3, जाखू 4, कनलोग 3, भराड़ी 7, मशोबरा 45, कुमारसैन 12, सुन्नी 1, रोहडू 21, मतियाना 5, चिडग़ांव 5, सुन्नी 6, टिक्कर 1, कोटखाई 6, नेरवा 14, रामपुर 10, के.एन.एच. 5, खनेरी 11, डी.डी.यू. 11, एम.एच. 15, तेङ्क्षजन अस्पताल 1, आई.जी.एम.सी. 102, ऊना 1, कांगड़ा 1, सोलन 5, मंडी 2, बिलासपुर 1, कुल्लू 1 व बाकी अन्य क्षेत्रों के मामले शामिल है। संक्रमितों में डॉक्टर व कर्मचारी भी शामिल है। जिला में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 31080 पहुंच गया है। जिला में 2210 मरीजों का उपचार चल रहा है और अभी तक 28203 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 218 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में कोरोना से अब तक 663 मरीजों की मौत हो चुकी है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन