शिमला। में कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट आई है। वीरवार को जिले में कोरोना के 7 नये मामले सामने आये। इसमें प्रदेश के राज्यपाल की बेटी पॉजिटिव पायी गयी है। राजभवन से 4 लोगों के टेस्ट किये गए थे, बाकी 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा छोटा शिमला, नेरवा, , ननखड़ी, और रोहड़ू से मामले सामने आये।
राज्यपाल की बेटी के संक्रमित होने के बाद राजभवन के सभी कर्मचारियों के 4:00 बजे करुणा के सैंपल लिए गए हैं lइसके साथ ही इनसे शनिवार को संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल भी लिए जाने प्रस्तावित हैl राज्यपाल ने शनिवार को ही अपने परिवार से जाखू मंदिर में भी पूजा अर्चना की थीl इसलिए मंदिर के पुजारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के भी टेस्ट रविवार को हो सकते हैंl

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*