शिमला। में कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट आई है। वीरवार को जिले में कोरोना के 7 नये मामले सामने आये। इसमें प्रदेश के राज्यपाल की बेटी पॉजिटिव पायी गयी है। राजभवन से 4 लोगों के टेस्ट किये गए थे, बाकी 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा छोटा शिमला, नेरवा, , ननखड़ी, और रोहड़ू से मामले सामने आये।
राज्यपाल की बेटी के संक्रमित होने के बाद राजभवन के सभी कर्मचारियों के 4:00 बजे करुणा के सैंपल लिए गए हैं lइसके साथ ही इनसे शनिवार को संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल भी लिए जाने प्रस्तावित हैl राज्यपाल ने शनिवार को ही अपने परिवार से जाखू मंदिर में भी पूजा अर्चना की थीl इसलिए मंदिर के पुजारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के भी टेस्ट रविवार को हो सकते हैंl
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत