शिमला, । हिमाचल पुलिस हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है इसी बेहतर कार्य के लिए उसे हर बार सम्मान भी मिलता है इस बार फिर हिमाचल पुलिस को बेहतर कार्य के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा हिमाचल पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा गया है । केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से वर्ष 2020-21 के लिए पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डऱोह, जिला कांगड़ा के चार पुलिस अधिकारियों को पुलिस प्रशिक्षण में उत्ष्टता के लिए
केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया है । प्रदेश पुलिस के
अधिकारियो को यह सम्मान मिलना गर्व और प्रसन्नता का विषय है । केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया उनमें राजेशकुमार, उप पुलिस अधीक्षक-इंडोर (वर्तमान में एएसपी) निरीक्षक विक्रांतबोनसरा-इंडोर, मुख्य आरक्षी विंदर कुमार-आउटडोर,$ मुख्य आरक्षी
दलबीर सिंह (अन्य) वर्तमान में एएसआई के पद पर कार्रयत है । इस संबंध में जानकारी पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई है
केंद्रीय गृह मंत्री पदक से हिमाचल पुलिस के चार अधिकारी सम्मानित पुलिस प्रशिक्षण में उत्ष्टता के लिए पदक से किया गया सम्मानित

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार