शिमला, 10 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में आज बर्फ ने पांच लोगों की जान ले ली जबकि दो लोग घायल हो गए। ये हादसा शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र में हुआ जहां एक कार बर्फ पर से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी और उसके परखचे उड़ गए। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं। हादसा देर शाम लगभग सवा छह बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना कुपवी क्षेत्र की चडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के निकट सरहां नामक स्थान पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान सिर्फ एक बच्चा घायल अवस्था में मिला जिसने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये लोग कुपवी क्षेत्र की नौरा-बौरा पंचायत के रहने वाले थे। चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।
इधर, शिमला के निकट हसन वैली के पास आज देर सायं एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये दुर्घटना भी कार के बर्फ से फिसल जाने के कारण हुई। शिमला के ही कैथू से अनाडेल सड़क पर एक कार बर्फ पर फिसल जाने से पलट गई। हालांकि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
More Stories
आईजीएमसी सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने 45.68 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पीईटी ब्लॉक की आधारशिला रखी
आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब भटकते रहे मरीज