शिमला। हिमाचल में सरकारी स्कूलों के बच्चे किसी से कम नहीं है यदि उन्हें मौका मिलता है तो अपनी प्रतिभा को बखूबी दिखाते हैं सरकारी स्कूलों के बच्चे ना केवल अच्छा प्रदर्शन करते हैं बल्कि प्रदेश भर में भी अव्वल रहते हैं ताजा मामले में कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्रा मैंवी जिंटा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला की छात्रा मैंवी जिंटा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 29 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 3000 मीटर्स की दौड़ में मैवी ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता के लिए उन्हें विभाग द्वारा ₹15000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। इससे पहले मैंवी ने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹6000 का पुरस्कार प्राप्त किया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मैंवी ना केवल खेल कूद में अपितु पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल है । उन्होंने इस सफलता पर मैंवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा जताई कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी इस प्रतियोगिता को जीतकर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के डी पी ई श्री सुरेंद्र पाल और निशम चौहान को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शानदार सफलता पर पूरे विद्यालय को मैंवी पर गर्व है और विद्यालय प्रबंधन भी अपने स्तर पर इन्हें उचित इनाम से पुरस्कृत करेगा।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार